Wednesday, March 13, 2019

फाइटर मैग्रिगोर मां का बर्थडे मनाने पहुंचे थे, फैन से झगड़कर जेल पहुंच गए

मियामी. फाइटर कोनोर मैग्रिगोर अपनी मां का बर्थडे मनाने मियामी पहुंचे थे। वे कुछ दिन प्रैक्टिस और रिंग से दूर बिताने के मकसद से यहां पहुंचे थे, पर यहां भी फैन से झगड़कर जेल पहुंच गए। मां का जन्मदिन मनाने के बाद मैग्रिगोर मियामी बीच पर बने अपने घर पर ही वक्त बिता रहे थे। इसी बीच, एक दिन किसी क्लब से निकलते वक्त एक फैन ने मैग्रिगोर की तस्वीर लेनी चाही। इस पर मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट और बॉक्सर मैग्रिगोर बुरी तरह भड़क गए और फैन का फोन छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने पैर से भी फोन को कुचला और वहां से चले गए।

पिछले साल भी सार्वजनिक स्थल पर झगड़ पड़े थे
पुलिस ने मैग्रिगोर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें करीब 9 लाख रुपए की जमानत पर छोड़ा गया। मैग्रिगोर ने फैन से माफी भी मांगी है। पुलिस ने कहा, मैग्रिगोर अगर दोबारा ऐसी हरकत करते हैं तो उन्हें उनके देश आयरलैंड वापस भेज दिया जाएगा। खास बात ये है कि मैग्रिगोर अभी करीब एक महीने पहले ही एंगर मैनेजमेंट (गुस्सा काबू करने) की ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं। पिछले साल भी उन्होंने एक सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने ही उन्हें एंगर मैनेजमेंट ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए थे। अब ट्रेनिंग पूरी करने के महीने भर में ही वे फिर झगड़ लिए।


मैग्रिगोर-डोनाल्ड की फाइट टली
कोनोर मैग्रिगोर को अप्रैल में डोनाल्ड सेरोने के खिलाफ फाइट के साथ रिंग में वापसी करनी थी, लेकिन अब वह फाइट टल गई है। डोनाल्ड का कहना है कि मैग्रिगोर ने पहले तो फाइट के लिए हामी भरी थी, लेकिन अब कह रहे हैं कि वे फाइट के लिए तैयार नहीं हैं। खैर इधर मैग्रिगोर झगड़े वाले पूरे कांड के अगले दिन अपना ट्रेनिंग सेशन के बाद सीधे घड़ियाल के बाड़े में पहुंच गए। बाड़े में सभी सुरक्षा इंतजाम के बीच यूएफसी के पाउंड-टू-पाउंड रैंकिंग के नंबर-8 खिलाड़ी मैग्रिगोर खतरनाक घड़ियाल के साथ काफी देर तक खेलते रहे, फिर उसकी पूछ पकड़कर उसे काबू करने की भी कोशिश की।

लेग स्पिनर आदिल राशिद ने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान की बराबरी की। राशिद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 5 विकेट लिए थे। इससे उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ। वे करियर में पहली बार 700 अंक से ऊपर पहुंचे।

काइरो. भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने बुधवार को यहां ब्लैक बॉल इंटरनेशनल टूर्नामेंट के आखिरी-8 में जगह बनाई। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-5 जोली किंग से होगा। चिनप्पा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 और टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त साराह जेन पेरी को 11-4, 6-11, 14-12, 11-9 से हराया।

जोशना ने पहले दौर में आठ बार की वर्ल्ड ओपन चैम्पियन मलेशिया की निकोल डेविड को 11-8, 11-6, 12-10 से हराया था। पीएसए वर्ल्ड टूर गोल्ड इवेंट में खेल रहीं चिनप्पा ने करियर में तीसरी बार निकोल को हराया था। चिनप्पा एशियाई खेलों में भी निकोल को हरा चुकी हैं। निकोल ने एशियन गेम्स में 7, कॉमनवेल्थ में 2 गोल्ड मेडल जीते हैं।