Thursday, January 3, 2019

1,000 रुपये से कम के हैं Xiaomi के ये 6 प्रोडक्ट्स

शाओमी भारत में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि कई प्रोडक्ट्स बेचती है. कुछ प्रोडक्ट्स सिर्फ कंपनी की वेबसाइट पर मिलते हैं तो कुछ दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर मिल जाएंगे. भारत मे शाओमी के पॉपुलर प्रोडक्ट्स की बात करें तो स्मार्टफोन, फिटनेस बैंड, पावर बैंक और टीवी हैं. इसके अलावा कंपनी भारत में बैकपैक, राउटर्स, इयरफोन्स और पेन भी बेचती है. हम आपको इस कंपनी के उन प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं जो भारत में मिलते हैं और इनकी कीमत 1,000 रुपये से कम है.

Mi Router 3C-  इस राउटर को आप ऐमेजॉन से 949 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें चार एंटेना दिए गए हैं और यह 300Mbps की कनेक्टिविटी स्पीड सपोर्ट करता है. यह राउटर 2.4GHz सिंगल फ्रिक्वेंसी पर काम करता है. इसमें कई खास फीचर्स भी हैं जैसे इससे एक साथ 64 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी इंटरनल मेमोरी 16MB की है और इसमें MediaTel MT728N चिपसेट दिया गया है. इसे स्मार्टफोन के ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं.

Mi Earphones : इस इयरफोन को आप 699 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन भी है जिसे कॉल पर बातचीत कर सकते हैं. यह दो कलर वेरिएंट्स- सिल्वर और ब्लैक में मिलता है. इसमे वायर्ड कंट्रोल है जिससे वॉल्यूम और कॉल्स कंट्रोल कर सकते हैं.

10,000 mAh Mi Power Bank 2i – शाओमी के पावर बैंक्स काफी शानदार होते हैं. लुक और फील भी अच्छी होती है, बिल्ड क्लॉलिटी भी सॉलिड है. इसकी कीमत 899 रुपये है और यह ब्लैक और रेड कलर में मिलता है. इसमें डुअल यूएसबी सपोर्ट दिया गया है और 2-Way क्विक चार्ज का ऑप्शन भी है. खास बात ये है कि ये हल्का है और पतला है. आपको बता दें कि इसकी असल क्षमता 6,500mAh की है कनवर्जन रेट 90% का है ऐसा कंपनी का दावा है.

Mi POP PM 2.5 Anti Pollution Mask – यह प्रोडक्ट नया है और इसकी कीमत 249  रुपये है. इसमें पल्यूशन फिल्टर दिया गया है और यह पोर्टेबल इसे कहीं भी आसानी कैरी कर सकते हैं.

Mi Selfie Stick : इसकी कीमत 699 रुपये है. आप सेल्फी लवर हैं तो ये आपके काम का साबित हो सकता है. यह हल्का है और पोर्टेबल है और इसका वजन 132 ग्राम है. इसे मोबाइल के साथ कनेक्ट करके ऑपरेट कर सकते हैं. इसमे 3.5mm का ऑडियो जैक है और फिजिकल शटर बटन भी दिया गया है.

 Mi 2-in-1 USB Cable: इसकी कीमत 249 रुपये है. ये माइक्रो यूएसबी टू टाइप सी कनेक्टर की तरह काम करता है. इससे आप चाहें तो फोन चार्ज करने के लिए यूज करें या डेटा ट्रांसफर करने के लिए. यह 100cm का है और कंपनी का दावा है कि केबल को 250D नायलन से प्रोटेक्ट किया गया है ताकि रफ यूज में भी न टूटे.

No comments:

Post a Comment