Friday, February 8, 2019

भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचे राहुल गांधी, रैली को करेंगे संबोधित

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी रंग में ढल गए हैं. हर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने रैलियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनावी दौरा कर रहे हैं और इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आए. जहां वह किसानों की रैली को संबोधित करने के साथ-साथ उनसे संवाद भी करेंगे. माना जा रहा है कि इस रैली में प्रदेशभर से करीब 2 लाख किसान शामिल होंगे. राहुल जंबूरी मैदान पर पहुंच गए हैं और जल्द ही उनका भाषण शुरू होने वाला है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वह चुनाव से पहले किसानों का दिल जीतने के लिए किसान आभार सभा के लिए भोपाल आए. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के बारे में बताया कि वह आठ फरवरी को भोपाल आएंगे और शहर के जंबूरी मैदान में किसानों के साथ संवाद करने के साथ-साथ उन्हें संबोधित भी करेंगे. जिस जगह रैली होगी वहां पर बड़ी संख्या में पोस्टर लगाए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इस रैली में पूरे मध्य प्रदेश के किसान आएंगे और राज्य सरकार द्वारा 'जय किसान ऋण माफी योजना' लागू करने के लिए राहुल गांधी का अभिनंदन करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता भी इसमें शामिल होंगे.

मध्य प्रदेश में दिसंबर में नवगठित कांग्रेस सरकार ने 'जय किसान ऋण माफी योजना' के तहत करीब 55 लाख किसानों के दो लाख रुपये के कर्ज को माफ करने का फैसला किया. इस पर लगभग 50,000 करोड़ रुपये खर्च आएगा और 22 फरवरी से किसानों के खाते में राशि भेजी जाएगी. कांग्रेस ने 15 साल बाद राज्य की सत्ता में वापसी की है.

इससे पहले राहुल गांधी की भोपाल यात्रा से पहले कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें उन्हें देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिसंबर में विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में मिली जीत से यह साफ हो गया है कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नकार दिया है और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी. लोकसभा चुनाव में यदि कांग्रेस को जीत मिलती है तो राहुल गांधी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, इसलिए भावी प्रधानमंत्री का पोस्टर लगाया गया है.

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में कांग्रेस का अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन हुआ. अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलन में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के चेहरे में घबराहट देखने को मिलती है, उनके चेहरे में डर देखने को मिलता है.

उन्होंने कहा कि मोदी जी की पता लग गया है कि हिंदुस्तान को बांटने से, नफरत फैलाने से राज नहीं किया जा सकता है. प्रधानमंत्री सिर्फ देश को जोड़ने का काम करेगा, अगर ऐसा नहीं होगा तो प्रधानमंत्री हटा दिया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले कहा जाता था कि मोदी की छाती 56 इंच की है और वह 15 साल तक राज करेंगे. लेकिन आज मोदी की प्रतिष्ठा की धज्जियां उड़ा दी हैं.

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सच्चाई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश के सामने रखी है. 2019 में कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी, बीजेपी और संघ को हराकर रहेगी. राहुल ने इस दौरान चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए. उन्होंने कहा कि देश के चौकीदार आज मुझसे गुस्सा हैं, वो कहते हैं कि आपने हमें बदनाम कर दिया. राहुल ने कहा कि हम सिर्फ एक चौकीदार की बात करते हैं जो चोर है.

No comments:

Post a Comment