Tuesday, November 13, 2018

देवदास का डोला रे डोला बेस्ट बॉलीवुड डांस नंबर, मिला ये सम्मान

साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'देवदास' उस दौर की खासी कामयाब फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने रिलीज के साथ ही सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म ने 5 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे. इस पिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर में भी भेजा गया था. टाइम्स मैग्जीन ने भी इस फिल्म को टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में रखा था. अब इस फिल्म के नाम एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. फिल्म के गाने 'डोला रे डोला' ने इतिहास रच दिया है. गाने को बॉलीवुड के बेस्ट डांस नंबर से नवाजा गया है.

यूके ईस्टर्न आई न्यूज़पेपर ने इस गाने को टॉप पर जगह दी है. लोगों के वोट, सिनेमैटिक इंपैक्ट, कोरियोग्राफी और डांस कोरियोग्राफर के मतों और परफॉर्मेंस को देखते हुए इसे बॉलीवुड के 50 बेहतरीन गानों में से पहले नंबर पर जगह मिली है. वहीं इस लिस्ट में मुग़ल-ए-आज़म के गाने 'प्यार किया तो डरना का' को दूसरा और फिल्म तेजाब के गाने 'एक दो तीन' को तीसरा स्थान मिला है.

बता दें कि डोला रे डोला गाने के शूट के दौरान ऐश्वर्या राय के कान से खून बहने लगा था क्योंकि ज्वैलरी काफी भारी थी. उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया जब तक शूटिंग पूरी नहीं हो गई.

ये गाना माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या पर फिल्माया गया है. इस गाने को सरोज खान ने कोरियाग्राफ किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान देवदास के रोल में नजर आए थे. संजय लीला भंसाली और म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार को देवदास का म्यूजिक तैयार करने में ढाई साल का वक्त लगा.

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में पाकिस्तानी स्नाइपर की फायरिंग में सोमवार को एक सैनिक शहीद हो गया जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. पाकिस्तानी स्नाइपर्स लगातार भारतीय जवानों को निशाना बना रहे हैं और बीते एक हफ्ते में चार जवान स्नाइपर की गोली से शहीद हो गए.

शनिवार और रविवार को भी राजौरी जिले में सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों में दो सैन्यकर्मी पाकिस्तानी स्नाइपरों की गोली का शिकार बने थे जबकि एक दिन पहले इसी तरह के एक हमले में जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में सेना के एक पोर्टर की जान चली गई थी. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को शाम सवा पांच बजे नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी सेक्टर (मेंढर) में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक सैनिक शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया.

लांस नायक एंटोनी सेबस्टियन केएम फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उन्हें शहादत मिली. उन्होंने कहा कि हवलदार मारी मुथु डी गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी हो गए उन्हें तत्काल वहां से निकालकर चिकित्सकीय सहायता दी गई और पुंछ के सैन्य अस्पताल ले जाया गया. केरल के रहने वाले 34 वर्षीय लांस नायक एंटोनी के परिवार में उनकी पत्नी हैं.

रविवार तक 3 स्नाइपर अटैक

इससे पहले रविवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी स्नाइपर ने सेना के जवान को गोली मार दी थी. यह बीते तीन दिनों के भीतर सीमा पर स्नाइपरों की गोली के कारण हुई तीसरी मौत थी. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जवान की पहचान महाराष्ट्र में नासिक जिले के श्री रामपुर गांव निवासी नाइक गोसावी केशव सोमगीर (29) के रूप में हुई है। सोमगीर के परिवार में पत्नी यशोदा गोसावी है.

जम्मू कश्मीर में सांबा जिले के मावा-राजपुरा इलाके के निवासी 21 वर्षीय राइफलमैन वरुण कट्टल को पाकिस्तानी स्नाइपर ने गोली मारी दी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान भी घायल हो गए. इससे एक दिन पहले अखनूर सेक्टर में ऐसे ही हमले में सेना के एक पोर्टर को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

No comments:

Post a Comment